सूबे में अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है, अपराधी बेखौंफ हैं। ताजा मामला देवरिया जनपद के भाटपार रानी का है, जहां होली के दिन हुए विवाद को लेकर 2 पक्षों में जम कर लाठियां चलीं, जिसमें एक ही पक्ष के 2 लोगों की मौत हो गई, तथा 3 लोग घायल हो गए, आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में भाटपार रानी क्षेत्र के जिरासो गांव का है, जहां होली के दिन नंद यादव और जियुत यादव में आपसी विवाद हुआ था, और दोनों एक दूसरे से खार-खाये थे, तो वहीं दोनों गांव में ही किसी के घर तिलक समारोह में गए थे, जहां रास्ते मे दोनों की अचानक आमने-सामने मुलाकात हो गई, और बात होते-होते बात इतनी बढ़ गई कि और पहले से तैयार नंद यादव और उनके परिजनों ने जियुत यादव के परिजनों को लाठी और रॉड से मारना शुरु कर दिया, जिसमें जियुत यादव के बेटे राजकुमार जिसकी उम्र 28 और रामनाथ यादव उम्र 25 साल की मौके पर ही मौत हो गई, इस दौरान तीन और लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया,घटना की जानकारी होते ही जनपद के आला अधिकारी समेत कई थानों की फ़ोर्स के साथ पी एस सी तैनात कर दी गई है, इस बात पर अपर पुलिस अधीक्षक का कहना था, कि मारपीट की घटना को लेकर शनिवार को दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष में दो लोगों के सिर में गम्भीर चोटें आईं थीं, जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई, और जो आक्रामक पक्ष है, उनके भी दो लोग घायल हैं, फिलहाल पुलिस घटना की छान-वीन कर रही है, जल्द ही उनकी गिरफ़्तारी कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए देवरिया से घनश्याम मिश्रा