You are here
Home > राज्य > रूड़कीः दो लाख रूपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार

रूड़कीः दो लाख रूपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार

रूड़कीः दो लाख रूपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Share This:

एटीएम के बाहर से 25 लाख रुपये की लूट के आरोपी के साथ शुक्रवार की सुबह पुलिस की जबरदस्त मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में मोनी नाम के एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसको उपचार के लिए सिविल अस्पताल रूड़की में भर्ती कराया गया है, जानकारी मिली है की 7 अप्रैल को एटीएम के बाहर हुई 25 लाख रूपये की लूट के मामले में पुलिस ने गुरुवार की शाम को ही दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था, जिन्होंनें पुलिस को बताया था, की उनका साथी और लूट का मुख्य आरोपी मोनी शुक्रवार की सुबह रूड़की आ रहा है, जानकारी मिलते ही पुलिस ने मोनी को पकड़ने की तैयारी शुरू कर दी। लाठरदेवा शेख गाँव के पास अचानक एक युवक बाइक से आता हुआ दिखाई देता है, जिसे पुलिस रोकती है, तो वह भागने लगता है, जिसके बाद पुलिस उसे चारों ओर से घेर लेती है, बचने के लिए वो पुलिस पर फायर कर देता है, लेकिन जब पुलिस जवाबी फाइरिंग करती है, तो उसके पैर में एक गोली लग जाती है, जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है। आपको बता दें कि यह मामला रुड़की के लाठदेवा शेख गावं के पास का है, वैसे मूल रूप से आरोपी मोनी पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है, और दो लाख रूपये का इनामी भी रह चुका है।

 

हिन्द न्यूज टीवी के लिए रुड़की से हरिओम गिरी

Leave a Reply

Top