विपक्ष द्वारा चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग लाने पर कांग्रेस और विपक्षी दलों पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने हमला बोला है उन्होने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगी दल महाभियोग का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहें हैं उन्होने कहा कि महाभियोग के जरिए ऑफिस होल्डर को हटाया जा सकता है लेकिन पद की गरिमा फिर भी बनी रहनी चाहिए यही नहीं जेटली ने अपने ब्लाग में लिखा कि संविधान में संसद के दोनों सदनों के हर सदस्य को एक जज की ताकत दी गई है और वो निजी तौर पर तथ्यो और सबूतों को परख सकता है । ऐसे में यह संसद सदस्य को मिले अधिकारों का गलत इस्तेमाल होगा । अरुण जेटली ने कांग्रेस जज लोया केस में झूठे प्रोपेगेंडा अपना रही है जिसकी पोल अब खुल गई है उसी का बदला लेने के लिए यह महाभियोग प्रस्ताव लाया है जो कि पूरी तरह से गलत है।