जौनपुर मछली शहर थाना क्षेत्र के खजुरहट बॉर्डर पर बीते 17 अप्रैल को नदी किनारे मिली पूनम पटेल की लाश का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, पूनम के पास से बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल हुआ, लोकेशन से किसी निकट संबंधी के होने के शक में पुलिस ने दविश देना शुरू किया, तो मामला धीरे धीरे दर परत खुलने लगा, और पुलिस ने मृतक पूनम पटेल के आशिक और रिश्ते में लगने वाले ममेरे भाई हत्या के मुख्य अभियुक्त धनीशंकर को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म भी कबुल कर लिया ।
आपको बता दें जौनपुर के मछली शहर थाना क्षेत्र के नएपुर गांव में 17 अप्रैल की सुबह एक युवती की लाश नदी किनारे पाए जाने से सनसनी फैल गई थी, लाश की अफवाह फैलाते कुछ ही देर में लाश की शिनाख्त हो गई, मृतका के पिता द्वारा हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया, जिससे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके पास से मिली मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन से संबंधित बिंदुओं पर छानबीन करने लगी ।
हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर अनिल कुमार पांडे ने बताया कि, गिरफ्तार अभियुक्त मृतका पूनम पटेल का ममेरा भाई था, इन दोनों के बीच 1 वर्ष से अवैध संबंध थे, इस बीच मृतका की शादी तय हो गई, और 31 जून को होनी थी, दोनों के अवैध संबंध की वजह से मृतका पूनम पांडे गर्भवती हो गई, इसकी जानकारी जब मृतका ने अपने आशिक धनी शंकर को बताया, तो उसने इसे दवा खिलाकर कर गर्भ गिराने की बात करने दवा खाने के लिए दिया । जब उसकी हालत बिगड़ी तो फोन द्वारा मृतका ने मणिशंकर को बुलाया, जहां धनीशंकर ने उसे कोई इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह चीखने चिल्लाने लगी, किसी को इसकी जानकारी ना हो इसलिए अभियुक्त ने उसका मुंह दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई ।
पुलिस ने वैज्ञानिक ढंग से दोनों के कॉल डिटेल निकलवाने का प्रयास किया, लेकिन अभियुक्त ने बड़ी चालाकी से अपने और मृतका के मोबाइल से सभी डिटेल्स को डिलीट कर दिया था, बावजूद पुलिस ने छानबीन करते हुए मुख्य को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि, अवैध संबंध को छिपाने के लिए घटना को अंजाम दिया ।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए जौनपुर से अभीषेक पांडेय