यूपी के बलिया जनपद के सबसे पिछड़ा नौरंगा गांव में आयोजित जनता लोक कल्याण मेला में पहुँचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र सबका साथ सबका विकास से विपक्ष बौखला गया है, 2014 के लोकसभा चुनाव में करारी हार पर चुटकी लेते हुए उन्होने कहा कि, दोनों पार्टियां सिर्फ सत्ता के लिए झगड़ा करती है, एक तरफ जहां उन्होने सपा को ससुर, बहू और बेटा की पार्टी , तो कांग्रेस को मां बेटे की पार्टी बताया ।
आजादी के बाद सरकारी उपेक्षा का गंगा नदी के किनारे बसा नौरंगा गांव विकास की बाट ढूंढ रहा है, हालांकि करोड़ों रुपयों की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए नौरंगा की बदहाली के लिए पूर्व सरकार को जिम्मेदार बताया, वहीं कानून व्यवस्था पर अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि, सरकार में घटना चाहे छोटी हो या आरोपी बड़ा योगी सरकार तुरंत कार्रवाई और सीबीआई जांच के आदेश भी देती है, जबकि सपा बसपा सरकार के दौरान क़ानून व्यवस्था पर जमकर कटाक्ष किया ।
हिन्द न्युज़ टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार