नकदी के संकट दिनों में दिन भारी पड़ रहा है। गुरुवार को बैंकों से लेकर एटीएम तक लंबी लंबी कतारें देखने को मिली। सबसे ज्यादा ऐसे खाता-धारक परेशान हैं जिनके घर शादी-ब्याह जैसे आयोजन हैं। लीड बैंक मैनेंजर से लेकर आरबीओ (रीजनल बिजिनेस ऑफिस) तक लोग डिमांड भेजने की बात कह रहे हैं तो वहीं नोटबंदी के दिनों में खेवनहार बने एचडीएफसी और एसबीआई के एटीएम केबिन 11 बजते-बजते कैशलेस हो गए। आपको बता दें कि ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है, जहां पुरानी बस्ती, कोर्ट एरिया, रोडवेज, मालवीय रोड, पक्के, कंपनी बाग, पुराना आरटीओ रोड स्थित एटीएम के भी यही हाल रहे। जिसे किसी को भी इन जगहों की जानकारी होती कि यहां पर एटीएम से रुपये निकल रहे हैं, वह वहीं चल पड़ता। इससे ज्यादा खराब हाल ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों की हो गई है। भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में सुबह से लोग लाइन में लग गए, जब शाम हुई तो खाली हाथ लौटे। बैंक में पिछले दो सप्ताह से नकदी संकट बरकरार है। परेशान उपभोक्ताओं ने बताया कि घर में विवाह कार्यक्रम है, और उन्हें उनके खाते का धन ही नही मिल रहा, नोटबंदी जैसे हालात एक बार फिर जनता झेल रही है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव