You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > हरिद्वार: मोबाइल विक्रेता से लाखों की ठगी, नहीं हो रही कहीं कोई सुनवाई

हरिद्वार: मोबाइल विक्रेता से लाखों की ठगी, नहीं हो रही कहीं कोई सुनवाई

हरिद्वार: मोबाइल विक्रेता से लाखों की ठगी, नहीं हो रही कहीं कोई सुनवाई

Share This:

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में एक मोबाइल विक्रेता के साथ ठगी का मामला सामने आया है, राजेश नाम के युवक द्वारा खुद को ICICI बैंक का कर्मचारी बता एटीएम कार्ड फीस के नाम पर मोबाइल विक्रेता के खाते से करीब 1,25,000 रुपए निकाल लिए, पीड़ित द्वारा पुलिस को मामले की लिखित शिकायत करने के 12 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है, वहीं इस मामले में बैंक के अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं । पंडित कमल कपूर का कहना है कि उनके पास ATM कार्ड बनाने के लिए ICICI बैंक से फोन आया था, जिसके बाद उन्होंने कार्ड बनाने के लिए रजामंदी दी थी, दूसरे दिन एक राजेश नाम का युवक खुद को ICICI बैंक का कर्मचारी बता कमल कपूर से करीब डेढ़ सौ रुपए का चेक ले गया था, इस चेक की राजेश द्वारा टेंपरिंग कर करीब सवा लाख रूपय की रकम खाते से निकाल ली गई । इस मामले की शिकायत एसएसपी और कनखल थाने में की गई है, मगर इनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही, बैंक अधिकारी भी कोई सही जवाब नहीं दे रहे, कमल कपूर का यह भी कहना है कि इस मामले में कोई बड़ा बैंक अधिकारी भी संलिप्त हो सकता है।

इस मामले में जब हमने कनखल सीओ मनोज कर्त्याल से बात की, तो उनका कहना है कि राज कम्युनिकेशन के मालिक कमल कपूर द्वारा एक लिखित शिकायत की गई है, इस में मुकदमा पंजीकृत का जल्द आवश्यक कार्रवाई  जाएगी ।

हिन्द न्युज़ टीवी के लिए हरिद्वार से देवेश सागर

Leave a Reply

Top