चार धाम यात्रा के प्रवेश द्वार हरिद्वार में पुलिस और प्रशासन ने यात्रा को सुचारु बनाने के लिए कमर कस ली है, चार धाम यात्रा के लिए गुरुवार को डीआईजी गढ़वाल पुष्पक ज्योति ने तमाम आला अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली, और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि, चारधाम यात्रा के दौरान यातायात को सुगम बनाने के लिए कई निर्माणाधीन पुल काफी हद तक शुरू किए जा चुके हैं, बाकी बचे पुलों पर काम काफी तेजी से चल रहा है ।
डीआईजी पुष्पक ज्योति ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस का स्लोगन मित्रता सेवा सुरक्षा है, तो उत्तराखंड पुलिस चार धाम में आने वाले यात्रियों की के साथ मित्रता का व्यवहार कर सेवा और सुरक्षा दोनों मुहैया कराएगी, उन्होंने कहा कि स्नान में ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं आएगी, जो पुल अभी बनने से रह गए हैं, उनको जल्द पूरा कर सुचारू किया जाएगा । बाहर से आने वाले यात्रियों की सेवा के लिए विशेष रूप से चारधाम मार्गों पर टूरिस्ट पुलिस को लगाया गया है, इस बार पुलिस बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए नेट पर तमाम जानकारियां उपलब्ध कराएगी, ताकि उन्हें चार धाम यात्रा के मौसम के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध हो सके, चार धाम में 51 स्थानों पर टूरिस्ट पुलिस की तैनाती की गई है, जो चार धाम से जुड़ी तमाम जानकारियां आने वाले श्रद्धालुओं को देगी ।
हिन्द न्युज़ टीवी के लिए हरिद्वार से देवेश सागर