जालौन के एट जंक्शन पर कोंच के लिये जाने को खड़ी एट-कोंच शटल ट्रेन की एक बोगी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी और बोगी में सवार यात्री अपनी जान बचाने को भाग खड़े हुये। आग इतनी भीषण थी की कुछ ही देर में राख़ हो गयी। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया। यह घटना झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक के बीच स्थित एट जंकशन की है। बताया जा रहा हैं कि बीती रात 9.55 बजे एट से शटल ट्रेन 51868 कोंच स्टेशन के लिये निकलती हैं । रात तकरीबन 8.45 बजे इंजन को बोगी से जोड़ने के लिये शंटिंग की जा रही थी। उसी समय इंजन से सटी हुयी बोगी में से धुआँ निकलना शुरू हो गया | देखते ही देखते बोगी से निकले धुंए ने आग विकराल रूप ले लिया। जिसे देखकर बोगी में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गयी और यात्री बोगी से उतर कर भागने लगे | कुछ ही देर में आग ने पूरी बोगी को अपने आगोश में ले लिया। जिसे देख स्टेशन प्रबन्धक ने तत्काल इंजन की मदद से अन्य बोगियों को अलग कराया और इसकी जानकारी फायर सर्विस को दी गई । सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे, दमकल कर्मियों ने स्टेशन पर मौजूद कर्मियों की मदद से बोगी में लगी आग को मशक्कत के बाद बुझाया। जिसके चलते कोंच के लिये जाने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए जालौन से अवधेश प्रजापति