हिन्दू धर्म में वैशाख में शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली तृतीया को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता हैं | इस दिन का बड़ा ही महत्व हैं लोग इस दिन स्नान-दान आदि करते हैं | इस बार अक्षय तृतीया 18 अप्रैल को मनाई जा रही है | बताया जा रहा हैं कि इस बार अक्षय तृतीया पर बहुत ही सुभ सयोंग हैं क्योंकि बुधवार को पड़ रही अक्षय तृतीया में 24 घंटे के लिए सर्वार्थ सिद्धि योग पड़ रहा हैं वहीँ चंदमा अपनी राशि में होने की वजह से इस बार अक्षय तृतीया पर धन तेरस जैसे योग बन रहे हैं | बताया जा रहा हैं कि 11 साल बाद ऐसा योग पड़ रहा हैं | कहा जाता हैं कि अक्षय तृतीया बड़ी पवित्र व महान फल देने वाली तिथि है। इस दिन जो भी दान,स्नान, होम और जप आदि शुभ कर्म किये जाते हैं | उसका फल अक्षय होता है। इसलिए इस व्रत को अक्षय नाम से जाना जाता हैं | हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया उन तारीख़ों में से एक हैं जिसमें बिना किसी पंचांग के विवाह कार्य किये जाते हैं । इसके आलावा व्यापार, गृह प्रवेश, वाहन खरीद, कोई भी शुभ काम और खरीदारी की जाती है। अक्षय तृतीय पर सोना-चांदी, वाहन आदि खरीदना बड़ा ही शुभ माना जाता है। लक्ष्मी के साथ धन और धान्य माने जाने के कारण रसोई से जुड़ा किसी भी सामान को खरीदना भी शुभ माना गया है।