यूपी के हापुड जिले के ददायरा गाँव में आयोजित परशुराम जयंती के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची यूपी सरकार की राज्य मंत्री अर्चना पांडे ने भगवान परशुराम को माल्य अर्पण कर दीप जलाया | वहीँ, मीडिया से बात करते हुए राज्य मंत्री ने उन्नाव गैंगरेप पर कहा कि जब तक जाँच पूरी न हो जाये तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं है, क्योंकि अभी तो केवल आरोप लगा है, इसकी जांच कराई जा रही है और अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो उनको सजा मिलेगी | वहीँ, राहुल गांधी के बयान प्रधानमंत्री संसद में मेरे सामने 15 मिनट भी नहीं टिक सकते,पर जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी क्या बोलते हैं| यह उनकी मानसिकता है, लेकिन मैं नहीं मानती कि भारतीय जनता पार्टी के एक छोटे से कार्यकर्ता को भी उनके किसी सवाल के जवाब देने की आवश्यकता है| जबकि सपा बसपा के गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि इनका गठबन्धन पहले किसी के साथ नहीं चला तो अब की बार किस तरीके से कामयाब होगा यह तो आने वाला ही समय बताएगा क्योंकि, यह दोनों लोग ही स्वार्थ की राजनीति करते हैं| वहीँ, बैंकों के एटीएम में नोटों की कमी को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे केवल यही पता लगा है कि राज्यों के ATM में पैसों की किल्लत हो सकती है लेकिन हमारे प्रदेश में ऐसी कोई किल्लत नहीं है | अगर किल्लत होती भी है तो केंद्र सरकार इस बात की चिंता कर रही होगी और जल्दी इसको सुधार भी लिया जाएगा।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए हापुड़ से सुनील गिरी