You are here
Home > मनोरंजन > शामली : चालान काटने पर किसानों ने किया हंगामा, ए.आर.टी.ओ ने भरा जुर्माना

शामली : चालान काटने पर किसानों ने किया हंगामा, ए.आर.टी.ओ ने भरा जुर्माना

ए.आर.टी.ओ ने भरा जुर्माना

Share This:

भारतीय किसान यूनियन ने शामली ए.आर.टी.ओ. के ट्रैक्टरट्राली का चालान किये जाने पर ए.आर.टी.ओ. आफिस पर जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया । ए.आर.टी.ओ. आफिस पर ताला बन्दी कर दिल्ली यमनौत्री राजमार्ग को जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एस.डी.एम व सी.ओ की गाडी के कागज ना मिलने पर भाकियू के कार्यकर्त्ताओ ने गाडी सीज करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। हंगामा बढता देख स्वय ए.आर.टी.ओ.ने 14 हजार रूपये का जुर्माना अपनी जेब से भरते हुए। ट्रैक्टरट्राली को छोड दिया। तब जाकर किसानो का गुस्सा शान्त हुआ। दरअसल, शामली जिले में हरियाणा के किसान ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना लेकर आते है। शामली NCR में आने के कारण एन जी टी ने 10 वर्ष से पुराने वाहनों व ट्रैक्टर पर रोक लगा दी है। हरियाणा का एक किसान गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर जब शामली आया तो ए.आर.टी.ओ मुन्शीलाल ने उसके कागजात चैक करते हुए उसका चालान काट दिया। किसान के ट्रैक्टर ट्राली का चालान कटने की बात भारतीय किसान यूनियन के किसानों को पता चली तो उन्होंने ट्रैक्टर छोड देने की बात कही। ए.आर.टी.ओ के ट्रेक्टर ना छोडने पर भाकियू के कार्यकर्त्ताओ ने हंगामा करना शुरू कर दिया और सैकडो की संख्या में किसान एकत्रित हो गये| किसानों ने ए.आर.टी.ओ आफिस पर काम कर रहे कर्मचारियो को बहार निकाल कर आफिस पर तालाबन्दी कर दी | हंगामा करते हुए रोड जाम कर धरने पर बैठ गए । रोड जाम की सूचना पर एस.डी.एम शामली व सी.ओ.सिटी मौके पर पहुंचे तो भाकियू के प्रेस प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ए.आर.टी.ओ को सी.ओ. व एस.डी.एम की गाडी के कागज चैक करने के लिए कहा। जिस पर सी.ओ का ड्राईवर तो गाडी लेकर चलता बना वही एस.डी.एम. की गाडी के कागजात ना मिलने पर किसानों ने एस.डी.एम की गाडी को सीज करने के लिए हंगामा कर दिया। हंगामा बढता देख सी.ओ. व एस.डी.एम के कहने पर खुद ए.आर.टी.ओ ने ट्रैक्टर के चालान के 14 हजार रूपये विभाग की ओर से जुर्माना भरकर ट्रैक्टर को छोड दिया। उसके बाद ही  किसानो का गुस्सा शान्त हुआ |  तब जाकर धरना समाप्त कर जाम खुलवाया गया। और भाकियू प्रेसप्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यदि किसानों के साथ आगे इस तरह की हरकत की जाती हैं तो वो जवाब देने में सक्षम हैं | वहीँ, हरियाणा के पीडित किसान ने बताया कि मेरे पास ट्रैक्टर के सभी कागज थे। सारे पेपर देखने के बाद भी मेरा चालान कर दिया और पैसे देकर ट्रैक्टर छोडने के लिए कहा | जबकि ए.आर.टी.ओ शामली, मुन्शीलाल ने बताया कि एक ट्रैक्टर पर दो ट्राली जोडकर गन्ना ले जा रहा थे । जिसका चालान काट दिया गया था। किसानों ने आकर कहा कि अगर हरियाणा के किसानो का चालान यहाँ कटेगा तो हरियाणा में हमारा चालान कटेगा। इस पर उसे छोड़ दिया है | जुर्माना हमने अपनी ओर से भर दिया है

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए शामली से अमित तरार

Leave a Reply

Top