इन दिनों बीजेपी उन राज्यों को लेकर गंभीर है जहां बीजेपी की सरकार है और वहां इस साल चुनाव होने है। बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश और राजस्थान का चुनाव काफी अहम है क्योंकि बीजेपी इन दोनों राज्यों को लेकर काफी गंभीर है। जानकारी के अनुसार आरएसएस द्वारा कराए गए एक सर्वे में राज्सथान और मध्यप्रदेश में बीजेपी की हालत ठीक नहीं है जहां बीजेपी को चुनाव जीतना आसान नहीं है। इसी को लेकर बीजेपी आलाकमान पार्टी को ओर से बड़े बदलाव किये है जिसमे राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष अशोक परनामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है तो वहीं मध्य प्रदेश के बीजेपी आध्यक्ष को पद से हटा दिया गया है उनकी जगह राकेश सिंह को मध्य प्रदेश का बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष अशोक परमानी का इस्तीफा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप दिया गया है इस्तीफे के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सांसद अशोक परनामी ,नंद कुमार सिंह चौहान , और के हरिबाबू को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। वहीं मध्य प्रदेश के नए अध्यक्ष राकेश सिंह जबलपुर से सांसद है और वो जबलपुर से ही तीसरी बार सांसद चुनकर आए हैं बताया जा रहा है राकेश सिंह पीएम मोदी के भरोसेमंद नेता है। इससे पहले नंद सिंह चौहान मध्य प्रदेश के अध्यक्ष थे जो 2014 से ही कार्यरत थे। वहीं इस बदलाव को आने वाले चुनाव की नजर से देखा जा रहा है जहां बीजेपी अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है ।