You are here
Home > राज्य > हापुड़ : ज़मीनी विवाद को लेकर युवक ने आग लगाई

हापुड़ : ज़मीनी विवाद को लेकर युवक ने आग लगाई

हापुड़ : ज़मीनी विवाद को लेकर युवक ने आग लगाई

Share This:

यूपी के हापुड़ के गांव सपनावत में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया | युवक  आग लगाने के बाद अपने चाचा से लिपट गया | जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए | वहीँ दोनों घयालों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं |यह मामला हापुड़ के जिले के थाना धौलाना के गांव सपनावत का हैं | जहाँ जयप्रकाश और राजेश के बीच एक मकान को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था । जिसका लेकर सिविल कोर्ट में मुकदमा चल रहा है । बताया जा रहा हैं कि जयप्रकाश अपनी दबंगई से मकान का निर्माण करा रहा था जिसको लेकर राजेश ने मौके पर SDM को भी बुलवा लिया । लेकिन मौके पर पहुंची एसडीएम ने मामले को गंभीरता से न लेते हुए, जांच की बात कहकर वापस लौट गए । वहीँ, एसडीएम के वापस जाते ही राजेश ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर अपने को आग लगा ली जिसके बाद अपने चाचा राजेश से जाकर लिपट गया | इससे दोनों ही आग से गंभीर रूप से झुलस गए । दोनों घायलों को धौलाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया | जहां डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया हैं  बताया जा रहा हैं कि चार दिन पहले भी  दोनों के बीच में मार पीट हुई थी और मामला धौलाना थाने भी पहुंचा था पुलिस का मामले को गंभीरता से न लेने के कारण ये नोबत आ गयी | अगर प्रशासन ने गंभीरता से मामले को देखा होता तो ये नौबत नहीं आती |

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए हापुड़ से सुनील गिरी

Leave a Reply

Top