मुजफ्फरनगर जिले में देर रात हुए सड़क हादसे में शुगर मिल से वापस लौट रहे दो किसानों की दर्दनाक मौत हो गई | घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसानों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरु कर दी हैं |यह मामला मुज़फ्फरनगर के थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के बुढाना रोड का हैं | बीती रात थाना सरधना कोतवाली क्षेत्र के गांव सलावा के दो किसान जनेश्वर व दया त्रिवेणी शुगर मिल खतौली में गन्ना डालकर गांव वापस जा रहे थे | तभी वो दोनों एनएच-58 के फ्लाईओवर के नीचे से निकलकर गांव सरधना के मोड के पास पहुंचे ही थें कि तभी बुढाना की ओर से तेज रफ़्तार से आ रहे शीरे से भरा एक 18 टायर टैंकर ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मारी | टक्कर लगते ही ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर में सवार दोनों किसानों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई | घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसानों के परिजनों को मामले की सूचना दी और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि टैंकर का ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए मुज़फ्फरनगर से विशाल प्रजापति