You are here
Home > राज्य > महिला पत्रकार के गाल सहलाकर फंस गए गवर्नर, मांगनी पड़ी मांफी

महिला पत्रकार के गाल सहलाकर फंस गए गवर्नर, मांगनी पड़ी मांफी

Share This:

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित विवादों में फंस गए है। वो अपने खिलाफ यौन दुराचरण की रिपोर्टो पर एक प्रेस कॉफेंस बुलाकर खंडन कर रहे थे तभी राजभवन में जैसे ही प्रेस कॉफ्रेंस खत्म हुआ एक महिला पत्रकार ने महामहिम से कुछ सवाल पूछ दिए जिस पर राज्यपाल बनवारीलाल ने महिला पत्रकार के गाल को सहला दिया जिसके बाद महिला पत्रकार अपने आपको काभी असहज महसूस करने लगी इस घटना के बाद महिला पत्रकार ने ट्वीट किया कि मैं पत्रकार के नाते महामहिम से सवाल पूछ रही थी लेकिन उन्होने बिना मुझसे पूछे मेरा गाल सहला दिया मैने घर जाकर अपने गाल को कई बार पानी से धोया लेकिन उसके दाग नहीं मिटे. मै महामहिम जी से कहाना चाहती हूं की ये रवैया आपके लिए प्रोत्साहन का होगा लेकिन मेरे लिए ये पूरी तरह से गलत है। वहीं इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर महामहिम का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। इस घटना के बाद राज्यपाल ने सफाई देते हुए एक पत्र लिखा कि आपके गाल को मैंने ऐसे थपथपाया जैसे मैं अपनी पोती के गालों को थपथपाता हूं यह स्नेहिल व्यवहार था और ऐसा मैंने बतौर पत्रकार आपकी परफॉर्मेंस को देखते हुए प्रशंसा में किया क्योंकि मैं भी 40 सालों तक इस पेशे का हिस्सा रहा हूं आपके ट्वीट से मैं समझ सकता हूं कि आपको इस घटना से दुख पहुंचा है इसके लिए मैं खेद जताना चाहता हूं और आपके दुख को कम करना चाहता हूं ।

Leave a Reply

Top