यूपी में एक ओर पुलिस बदमाशों के एनकाउंटर करने की वजह से चर्चा में हैं | वहीँ, दूसरी ओर यूपी पुलिस के कुछ पुलिस कर्मियों की करतूतों पूरे पुलिस प्रशाशन को शर्मशार करने वाला हैं | दो पुलिस कर्मियों ने न सिर्फ एक बुजर्ग की पिटाई की | बल्कि बुजर्ग को चोर बताकर हवालात में बंद कर दिया | यह मामला सहारनपुर थाना मिर्जापुर के ग्राम जोड़ियों का हैं | एसएसपी ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंचे बुजर्ग दर्शनलाल और उसके परिजन ने बताया कि 18 अप्रैल को उसकी लड़की की शादी हैं | सोमवार की शाम बुजर्ग दर्शनलाल यमुना नदी के पास वन गुजर लड़की की शादी के लिए दूध का एडवांस 4000 हजार रूपये देने जा रहा था | रास्तें में पड़ने वाले हथनीकुंड बराज चौकी पर दो पुलिसकर्मी अनुज राणा और सुनील कुमार दिवान ने बुजर्ग दर्शन लाल को रोक लिया और बजुर्ग की जेब में चार हजार रूपये निकले और बजुर्ग के विरोध करने पर उसे चोर बताकर पीटना शुरू कर दिया | जब वन गुजरो ने पुलिस से दर्शन लाल का पक्ष किया तो दोनों पुलिसकर्मियों ने वन गुजरो के साथ भी अभद्रता की और बजुर्ग को चौकी ले जाकर चोर बताकर बेहरमी से पिटाई की | सूचना पाकर परिजन ने दोनों पुलिसकर्मियों से बात करनी चाही तो पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता करने के बाद दस हजार रूपये लेकर बुजर्ग को छोड़ा |
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए सहारनपुर से जोगेंद्र कल्याण