विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में प्रवीण तोगड़िया के खास राघव रेड्डी के हारने के बाद से ही गुस्साए प्रवीण तोगड़िया ने अहमदाबाद में अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठ गए है । गौरतलब है कि प्रवीण तोगड़िया को वीएचपी में किसी भी पद पर नहीं हैं वहीं तोगड़िया के साथ मंच पर सैकड़ों की संख्या में साधु संत भी बैठे हैं। तोगड़िया ने कहा कि हिंदू , किसान, युवा, महिला और मजदूरों की मांगों को लेकर वह हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं । तोगड़िया के करीबी रहे राघव रेड्डी के हारने के बाद से ही वो केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि सत्ता के मदमस्तों ने सत्य और धर्म को दबाया है उन्होने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग देखियेगा हम ही संसद में कानून बनाकर राम मंदिर बनवाएंगे और गौ हत्या बंदी कानून लेकर आएंगे । आपको बता दे कि तोगड़िया 32 साल तक विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रहे हैं जबकि तोगड़िया को नई टीम में कोई भी नया पद नहीं मिला है जिसके बाद तोगड़िया ने संगठन छोड़ने की घोषणा भी की है । वहीं प्रवीण तोगड़िया ने विश्व हिंदू परिषद के एए अध्यक्ष एस कोकजे से भी उपवास में शामिल होन का आग्रह किया है और कहा है कि वो उनके साथ उपवास में शामिल हो या फिर संसद में राम मंदिर निर्माण के लिए विधेयक लाने के लिए सरकार पर दबाव बनाएं । जबकि तोगड़िया के इस बयान पर कोकजे ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है ।