यूपी के हापुड़ जिले के सोडा गांव में एक निजी प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव और जौनपुर से पूर्व विधायक अरशद खान मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री बने थे तो हमारे देश की जनता को ऐसा लगा कि एक धार्मिक व्यक्ति मुख्यमंत्री बना हैं तो प्रदेश में काफी सुधार देखने को मिलेगा |लेकिन, योगी जी की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं | चाहे बात अपराध की करें या भ्रष्टाचार की |वहीँ, यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहां कि एनकाउंटर के नाम पर बेकसूर लोगों को मारा जा रहा है और बलात्कार, हत्या जैसे अपराध की एकदम बाढ़ आ गई है| वहीँ,उन्नाव प्रकरण पर कहा कि चुनाव में जिस तरह से पीड़िता के साथ अन्याय हुआ है कई महीनें बीत जाने पर भी पीड़िता का मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया |वहीँ, पीडिता के पिता को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दिया गया और जेल में की गई मारपीट से आँख फटने से मौत हो गई | यह बहुत ही बड़ा जघन्य अपराध है|जब हमारे देश की मीडिया और सुप्रीम कोर्ट ने स्वयं इस मामले को संज्ञान में लिया तब जाकर प्रदेश की सरकार जागी | अब इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है, तो हमें पूरी उम्मीद है कि इस पूरे प्रकरण में आरोपियों को सख्त सजा मिलेंगी | वहीँ, किसानों के कर्ज माफी पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश में चुनाव थे तो किसानों के सभी कर्ज मांफ करने की बात कही गई, लेकिन बाद में केवल एक लाख तक का कर्जा माफ किया गया |जिसका लाभ ईमानदार किसान को नहीं मिला|बल्कि बेईमान किसानों में से कुछ किसानों को ही मिला |अब बैंकों द्वारा किसानों के पास रिकवरी आ रही है तो पता चल रहा हैं कि बीजेपी सरकार ने किसानों का ऋण माफी का केवल ड्रामा किया गया था | आज किसान परेशान है और आत्म हत्या करने को भी मजबूर हैं | प्रदेश की सरकार सभी मामलों में फेल साबित हो रही है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कुर्सी पर बने रहने का अब कोई अधिकार नहीं है ।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए हापुड़ से सुनील गिरी