You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > गोरखपुर:दवा व्यापारियों ने सड़क पर लगाया जाम

गोरखपुर:दवा व्यापारियों ने सड़क पर लगाया जाम

गोरखपुर:दवा व्यापारियों ने सड़क पर लगाया जाम

Share This:

दूसरों को हमेशा दवा देकर ठीक करने वाले दवा व्यापरी आज खुद बीमार हो गए हैं | जिसकी वजह हैं  गंदगी, और गंदा जल जमाव |शायद यही वजह है, कि मंगलवार को सभी दवा व्यापारियों ने सड़कों पर उतरकर जाम लगा दिया |आपकों बता दें कि गोरखपुर के भलोटिया मार्केट के सभी दवा व्यापारियों ने मंगलवार को अपनी दुकाने बदं करके, सडको पर उतरकर सडकों को जाम कर दिया |दवा व्यापारियों का कहना हैं कि जिस रास्तें से दवा व्यापारी गुजरते हैं | उन रास्तों को कोई देखना भी पसंद नहीं करता क्योंकि गंदा जल जमाव इनका रास्ता रोक कर खड़ा हैं | जिसकी वजह से सड़कें गड्ढो में तब्दील हो चुकी है, और आने जाने वाले लोगों को सडको का अंदाजा न होने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं |कई लोग तो गिर कर चोटिल हो जाते हैं |इसको लेकर लोगों ने कई बार जिले के सभी अधिकारियो से शिकायत की,लेकिन महज आश्वासन ही मिलता रहा |जिससे नाराज होकर आज ये लोग सडकों पर उतर कर प्रदर्शन करने और सडक को जाम करने के लिए मजबूर हो गए हैं |क्योंकि बगल के शिवाय होटल का पानी सडकों पर आकर भारी जल जमाव कि स्थिति पैदा कर दी |जिसको लेकर दावा व्यापारी परेशान होकर सडकों पर उतर आए |दवा व्यापारियों ने कहा हैं कि जब तक ये पानी कि समस्या का समाधान नहीं होंगा |तब तक ये इसी तरह प्रदर्शन करेगे और सडको पर बैठे रहेंगे |वहीँ, सड़क जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस फ़ोर्स के साथ सीओ केंट, नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट  मौके पर पहुंचे |वहीँ, नगर आयुक्त के सभी दवा व्यापारियों को आश्वासन दिया कि 3 घंटो में जल की समस्या दूर कि जाएंगी | उसके बाद व्यापारियों की समस्या को दूर करने की दिशा में तुरंत ही काम शुरू करा दिया गया |

 

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए गोरखपुर से प्रेमचंद्र चौहान

Leave a Reply

Top