गाजीपुर।मरदह थाना क्षेत्र के बरही चट्टी पर सोमवार की शाम अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रख तीन घंटे राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़ भागने की फिराक में था, तभी ग्रामीणों ने दौड़कर पिकअप चालक को पकड़ लिया उसके बाद गुस्साईं भीड़ ने चालक की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बरही(बड़कापुरा)निवासी नंदलाल यादव(55)गांव स्तिथ श्री किशुन इंटर कॉलेज बरही में बतौर प्रधानाध्यापक तैनात है। सोमवार की शाम को नंदलाल अपनी बहू संतरा(25) व पौत्र कल्लू(5)को बाइक से लेकर बरही चट्टी आये थे, और सामान लेने के बाद बाइक पर अपनी बहू और पौत्र को बैठा रहे थे, कि तभी अचानक गाजीपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आरही पिकअप की चपेट में आ गए। पिकअप उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ ही रहा थी, कि सड़क किनारे अपनी दुकान के सामने खड़े अक्षय जायसवाल (52) एंव मालिकनाथपुर निवासी रामकिशुन राम(35)भी चपेटे में आ गए।अनियंत्रित पिकअप धक्का मारने के बाद पलट गयी। वहीं घटना के बाद संतरा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि नंदलाल और कल्लू की अस्पताल में मौत हुई। बुरी तरह घायल अच्छे लाल को डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया जबकि रामकिशुन का इलाज मऊ में चल रहा है। एक घर से तीन-तीन लोगों की दर्दनाक मौत से मातम छा गया है, वहीं दूसरे दिन भी मृतक के घर मातम छाया हुआ था। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। ढाढ़स बढ़ाने वालों का आने जाने का सिलसिला लगा हुआ था।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजीपुर से सुनील सिंह