You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > कानपुर : किसानों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

कानपुर : किसानों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

कानपुर : किसानों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

Share This:

कानपुर में धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ो किसान अपनी मांग न पूरी होने पर सोमवार को घंटाघर में डंडे झंडे और तख्तियां लेकर धरने पर बैठ गए । वहीँ, अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने बताया कि इस धरने का उद्देश्य किसानों की सारी मांगो को पूरा करवाना हैं | जिसमें सबसे पहली मांग हैं कि किसान की जमीन अधेड़ कर ली जाती है| सरकार और कंपनियों की तरफ से जो मूल्य किसानों को मिलना चाहिए वो किसानों को नहीं मिल पाता जिसका हम विरोध कर रहे हैं |हमारी दूसरी मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से हैं कि वो किसान आयोग का गठन करें | पिछले कई सालो में कई आयोग बन गए पर किसान आयोग नहीं बना | किसान आयोग बनने के बाद किसान खुद अपनी फसल की कीमत तय कर सकें और किसानो पर जो कर्जा है, उसे भी माफ़ किया जाये इसके साथ साथ किसानों की उम्र जब साठ के ऊपर हो जाए उसके बाद उसे 5000 रूपये महीना पेंशन दी जाए और बिजली का जो रेट था वही रहे उस पर बढ़ोत्तरी न की जाए | किसानों का साफ तौर पर कहना था कि अगर इस धरने से मांगे न पूरी हुई तो पूरे प्रदेश में इस तरह का माहौल कर देंगे कि सरकार को मजबूर होना पड़ेगा

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए कानपुर से राघवेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Top