नजदीक आते लोकसभा चुनावों के साथ छोटे दलों ने अपनी जमीन तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है, इसी कड़ी में राष्ट्रिय लोकदल सुप्रीमो चौधरी अजीत सिंह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोगों के बीच भाई चारा बढ़ाने को मुहीम चला रखी है चौधरी अजित सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और अजीत सिंह का कहना था की सरकार ने जो वायदे किये हैं उन्हें पूरा नहीं किया .. गन्ने का उचित समर्थंन मूल्य तक नहीं मिला .. उन्होंने यह भी कहा की भाजपा झगड़े दंगे कराकर इसका फायदा उठाना चाहती है उन्होंने एस सी -एस टी एक्ट पर बोलते हुए कहा की भाजपा दलितों का हित नहीं चाहती, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के कंधे पर बंदूक रख गोली चला रही है। उन्होंने जहां उन्नाव और कठुआ काण्ड को लेकर सरकार पर निशाना साधा तो वहीं पुलिस और सी बी आई की भूमिका पर सवाल खड़े किये वहीँ उन्होंने कहा प्रदेश में हो रहे एनकाउंटर भी गलत बताये, उनका कहना था कि सीएम कह रहा है ठोकों तो पुलिस ठोकेगी ही और उनका यह भी कहना था, कि पुलिस को इतनी छूट नहीं मिलनी चाहिए।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए मेरठ से पंकज गुप्ता