बस्ती-डुमरियागंज रोड पर सोनहा के पास पीछे आई बोलेरो ने एसडीएम भानपुर के चालक अवधेश मणि त्रिपाठी (51) की बाइक को उड़ा दिया। बाइक पर साथी सुखई भी बैठे थे। ठोकर इतनी जबर्दस्त थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई, जिसकी पुष्टि सीएचसी सल्टौआ पर चिकित्सकों ने की, अवधेश मणि त्रिपाठी बस्ती शहर स्थित नरहरिया के रहने वाले थे। एसडीएम के चालक अवधेश भानपुर तहसील परिसर में बने आवास में अकेले रहते थे। पराग सेंटर पर अस्थाई तौर पर काम करने वाले भानपुर निवासी सुखई (60) के साथ सुबह करीब आठ बजे अवधेश बाइक से सोनहा बाजार चाय पीने आए थे। चाय पीने के बाद वह भानपुर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस्ती की तरफ से जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में पीछे से ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों हवा में उड़ते हुए सड़क से करीब 10 से 12 फुट दूर जा गिरे। एम्बुलेंस से दोनों को सीएचसी सल्टौआ लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। भानपुर के एसडीएम अमनदीप डुली, तहसीलदार जसीम अहमद समेत बड़ी संख्या में राजस्व कर्मी सल्टौआ पीएचसी पहुंच गए। सोनहा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उनके भाई एडीएम बस्ती के चालक लालता त्रिपाठी व तीन बेटियां सल्टौआ पहुंच गईं। इधर नरहरिया स्थित घर पर मां व अन्य परिजन सदमे में थे।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव