जालौन में पिछले दिनों हुए पेट्रोल अग्नि कांड में बचे दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होंने पर सपा एमएलसी और सपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा हैं | दरअसल,यूपी के जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के गाँव चन्दुर्रा में पिछले दिनों पेट्रोल अग्नि काण्ड हुआ था | जिसमें दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर और जालौन की समस्याओं को लेकर एमएलसी रमा निरंजन ने सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं के साथ कोंच के तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए एसडीएम कोंच सुरेश कुमार सोनी को ज्ञापन सौंपा । जिसमें 15 मांगों को लेकर प्रशसन को ज्ञापन दिया हैं | जिसमें चन्दुर्रा पेट्रोल अग्नि काण्ड के शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग, इस काण्ड में मृतक परिजन को 20, 20 लाख रूपये मुआवजा देना, जलौन से मजदूरों का पलायन रोकना,अल्पसंख्यक समाज का उत्पीड्न रोकना आदि मांगें शामिल हैं | धरना प्रदर्शन में एमएलसी रमा निरंजन के साथ साथ उनके प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन, सपा जिलाध्यक्ष वीर पाल सिंह दादी आदि के सहित कई सपा कार्यकर्ता मौजदू थें |वहीँ एमएलसी प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त होने के साथ जालौन में कई किसानों के कर्ज मांफ न होने का मुद्दा उठाया |
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए जालौन से अवधेश प्रजापति