देश में निर्भया कांड की यादें जहाँ लोग ठीक से भूले नहीं होंगें वहीँ एकबार फिर कठुआ गैंगरेप उस घटना की याद को ताज़ा कर दिया हैं | लोग,एक बार फिर से सड़को पर उतर आये हैं | जहाँ एक तरफ देश की राजधानी दिल्ली में लोग सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे थे |वहीँ, रूड़की में भी आज हजारों मुस्लिम युवा अचानक सडकों पर उतर आये और कठुआ गैंगरेप में सभी आरोपियों को फांसी देने की मांग करने लगे | मुस्लिम युवाओ ने कठुआ गैंगरेप के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हुए रूड़की के नेशनल हाइवे 73 पर रामपुर चुंगी से लेकर नगर निगम तक एक रैली निकाली | लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नगर निगम के सामने ही रोक दिया | वहीँ, पुलिस के समझाने पर सभी प्रदर्शनकारी शांत होकर वापस लौट गए | इस घटना को लेकर पूरा देश उबल रहा है और निर्भया की तरह इस मामले में भी देश के कोने-कोने में लोग सड़कों पर निकलकर आसिफा के लिए न्याय की गुहार लगा रहे है और सरकार की तरफ से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किये जा रहे वादों को कटघरे में खड़ा कर दिया हैं जिसको लेकर लोगों के अंदर का गुस्सा साफ़ दिखाई दे रहा हैं |
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए रूडकी से हरिओम शर्मा