कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उस समय विरोध झेलना पड़ा जब उनके ही पार्टी के लोगों ने लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए राहुल गांधी का घेराव किया। ये विरोध इतना जबरजस्त था कि राहुल को खुद इसका अंदाजा नहीं रहा होगा इस विरोध में राहुल गांधी के चेहरे पर गुस्सा भी देखने को मिला । दरअसल कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे में पैसे लेने का आरोप लगा रहे थे और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए राहुल की गाड़ी के सामने आ गये। जिसके बाद राहुल गांधी ने इस मामले पर कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह उन्हे शांत कराया और फिर अमेठी रवाना हो गए । वहीं राहुल गांधी की गाड़ी जैसे ही निकली कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर और प्रमोद तिवारी की गाड़ी को रोकर आक्रोशित हो गए और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में दलालों को संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाया तो वहीं कांग्रेस नेता जितेन्द्र पाठक ने सभासद तक के टिकट भी पैसे लेकर दिए जाने का आरोप लगाते हुए प्रमोद तिवारी और राजब्बर को काफी कुछ बुरा भला कहा । आपको बता दे कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी दौरे पर हैं वो एक सड़क का लोकार्पण करने वाले थे जिस पर सरकारी बैन लगा दिया गया है दरअसल राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के थौरी कोटवा सड़क मार्ग का सांसद निधि से बनी कई परियोजनाओं लोकार्पण करेंगे इसके आलावा वो किसानों की समस्याएं सुनेगे ।