कर्नाटक विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदिक आ रहे है वैसे ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी दिख रही है दरअसल कांग्रेस ने जैसे ही अपने 218 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की वैसे ही टिकट बटवारे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हंगामा शुरु हो गया । टिकट बंटवारे को लेकर मंगलूरु में कांग्रेस के कार्यकर्ता सुबह से ही पार्टी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे है । तो वहीं बागी नेताओं के सुर भी तेज हो गए है तो वहीं नाराज नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देने की धमकी तक दे डाली जबकि पार्टी के कुछ नेताओं के बेटे को टिकट दिए जाने भी विरोध हो रहा है । जहां कांग्रेस अपनी साख बचाना में जी जान से लगी हुई है वहीं उनके ही कार्यकर्ता कांग्रेस की जीत में रोड़ा डाल रहें है। तो वहीं बीजेपी एक बार फिर देश से कांग्रेस के सफाए के नारे के साथ मैदान में उतर रही है । ऐसे में कांग्रेस के लिए कार्नाटक का चुनाव काफी चुनौती पूर्ण होता जा रहा है । गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने है और 15 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे ।