You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > उन्नाव मामले में लापरवाही करने वाले पुलिस को सस्पेंड किया : डिप्टी सीएम

उन्नाव मामले में लापरवाही करने वाले पुलिस को सस्पेंड किया : डिप्टी सीएम

उन्नाव मामले में लापरवाही करने वाले पुलिस को सस्पेंड किया : डिप्टी सीएम

Share This:

मेरठ में एक निजी संसथान के स्थापना दिवस और कई कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मीडिया से बातचीत के दौरान उन्नाव केस पर कहा कि हमारी पार्टी गायत्री प्रसाद प्रजापति जैसे लोगो को संरक्षण देने वाली पार्टी नही हैं | जब गायत्री प्रसाद प्रजापति पर रेप के आरोप लगा था तो सपा सरकार के ख़त्म होने तक कार्रवाई नही की गई थी  । हमारी सरकार ने उन्नाव कांड की सूचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए एसआईटी की टीम गठित करके उसकी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी | वहीँ,उन्नाव मामले में पुलिस की लापरवाही बरतने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने तल्ख़ भरे अंदाज में कहा कि पुलिसकर्मियों और अफसरों को सस्पेंड किया जा चुका हैं | अब उसके लिए उन्हें फांसी थोड़ी न दी जाएगी | वहीँ कर्नाटक चुनाव पर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस का दीपक चुनाव के बाद बुझने वाला है। इसलिए कर्नाटक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता योगी जैसे संत के लिये अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं । आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि गांधी के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी भाजपा है, अब काग्रेंस इटली वाली गांधी हो गई। डिप्टी सीएम ने महागठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि महागठबंधन का सेहरा किसके सर बंधेगा ये तो आपसी लड़ाई झगड़े के बाद ही पता चल जायेगा और झगड़े के बाद जो बचेगा वो दूल्हा बनेगा और किसी भी दल में अकेले चुनाव लड़ने का दम नहीं हैं |

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए मेरठ से पंकज गुप्ता

Leave a Reply

Top