दिल्ली से सटे यूपी हापुड़ जिले के कोतवाली पिलखुवा में पुलिस गश्त की पोल एक बार फिर खुल गई हैं। जब शनिवार,बीती रात नेशनल हाइवे 9 स्थित इंडियन बैंक की निजामपुर ब्रांच के एटीएम में बदमाशों ने शटर तोड़कर चोरीं करने का प्रयास किया | आपको बता दें हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली के निजामपुर हाईवे 9 स्थित इंडियन बैंक के एटीएम में चोरी के प्रयास का मामला सामने आया हैं आपको बता दें इससे पहले भी करीब एक साल पहले भी चोरों ने बैंक का शटर काटकर चोरी करने का प्रयास किया था मगर आसपास लोगों के उठ जाने पर बदमाश सफल नहीं हो पाए थे । शनिवार देर रात चोरों ने इंडियन बैंक के बराबर लगे ATM में चोरी का प्रयास किया | बैंक में अंदर घुसकर बदमाशों ने ATM मशीन को खोलने का प्रयास किया और न खुलने पर ATM मशीन को तोड़ दिया और साथ ही सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया |गनीमतयह रही कि बदमाश ATM में रखे कैश तक नहीं पहुंच पाएं | इसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस और बैंक कर्मचारियों ने कैश को सुरक्षित देखकर राहत की सांस ली मगर इस चोरी के प्रयास ने पुलिस गश्त पर कई सवाल उठा दिए हैं कि ATM के कुछ ही दूरी पर पुलिस पिकेट भी खड़ी होती है तो फिर बदमाशों ने ATM लूटने का प्रयास कैसे किया |
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए हापुड़ से सुनील गिरी