एक ओर जहाँ सरकार बेटी पढाओ बेटी बचाओ का नारा देती है। वहीँ शामली के गांव फूंसगढ़ में प्राइमरी स्कूल के टीचर ने दो छोटी बच्चियों को बेरहमी से पिटाई की | ये मामला शामली जिले के भवन थाना क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल फूंसगढ का है। जहाँ, गांव फूंसगढ़ निवासी धर्मेद्र की 8 साल और चमन की 10 साल की बेटी गांव के ही प्राइमरी स्कूल में पढ़ती है। बताया जा रहा हैं कि स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापक प्रदीप ने बच्चियों को छुट्टी होने के बाद पट्टी, जिस पर बच्चे बैठकर पढते है। इक्टठी करके रखने को कहा। ये बच्चियां ठीक से इन पट्टियों को इक्टठा नही कर पाई तो टीचर प्रदीप को गुस्सा आ गए और बच्चियो को डांटने के बजाए डंडे से बेरहमी से पीट दिया। इससे दोनों बच्चियों को काफी चोट आई। पिटाई से एक बच्ची तो बेहोश भी हो गई। दोनों बच्चियां जब घर पहुंचीं तो उन्होंने परिजनों को मारपीट की जानकारी दी। गुस्साए परिजन स्कूल पहुंचे, जहाँ टीचर नहीं मिला। इसके बाद बच्चियों के परिजनं ने भवन थाने पर पहूँच कर शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई । वहीँ, पुलिस ने तहरीर के आधार पर बच्चियो का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं | पुलिस अब जांच में जुट गई है।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए शामली से अमित तरार