यूपी में इन दिनों किसान गन्ने को लेकर परेशान हैं | गन्ना समिति के कर्मचारी अपने कार्यालय में मौज मस्ती कर रहे हैं | जब विधायक को मिली शिकायत का मुआयना करने वो गन्ना समिति कार्यालय पहुचें तो वो भी हैरान रह गए | दरअसल, यूपी में गन्ने के काटन का आखिरी समय चल रहा हैं |जहाँ, एक ओर शुगर मिल किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं कर रहे हैं तो दूसरी ओर किसानों के लिए अपने खेत में गन्ना खड़ा करना मुसीबत दिखाई दे रहा हैं क्योंकि शुगर मिल बंद होने को हैं और किसानों के खेतों में गन्ना खड़ा है उसके बावजूद गन्ना समिति किसानों का इंडेंट जारी नहीं कर रही हैं | जिसमें सहकारी गन्ना विकास समिति के कर्मचारी अपने काम को जिम्मेदारी से करने के बजाए कार्यालय में बैठे मौज मस्ती करते हैं| किसानों के कुछ पूछने पर किसानों के साथ अभद्रता भी करते हैं | किसानों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक से की| विधायक शिकायत पर सहकारी गन्ना विकास समिति व गन्ना विकास परिषद के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने यह सब नजारा अपनी आंखों से देखा तो आग बबूला हो गए| वहां, एक कर्मचारी मेज पर आराम फरमा रहा था तो दूसरे कर्मचारी पास में बैठे अपने अपने मोबाइल में मस्त था | वहीँ, उपस्थिति रजिस्टर में भी अनियमितता मिली | किसानों के साथ बदतमीजी करने वाला कर्मचारी जितेंद्र राठी तो बीड़ी पीता हुआ मिला सचिव भी अनुपस्थित पाए गए अधिकारी भी कार्यालय में नहीं थे और कर्मचारी भी ताश खेलते मिले | वहीँ, विधायक ने सभी कर्मचारियों को बुलाकर हाजिरी रजिस्टर मंगवाकर हाजिरी लगवाई और इस लापरवाही के लिए जमकर लताड़ लगायी | वहीँ, मीडिया से बात करते हुए विधायक उमेश मलिक ने बताया कि गेस्ट हाउस पर कुछ किसान ने रोते हुए गन्ना विकास परिषद के कार्यालय में कर्मचारियों की बदतमीजी की शिकायत की थी | जिसके बाद वह खुद कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने की गयी शिकायत को सच पाया | वहीँ, विधायक ने किसानों से बदतमीजी करने वाले कर्मचारी जितेंद्र राठी को तत्काल सस्पेंड करने के लिए डीसीओ व एसडीएम से बात की |
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए मुज़फ्फरनगर से विशाल प्रजापति