देशभर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 127 वी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई | यूपी मुज़फ्फरनगर में राजनीतिक दलों के साथ-साथ अन्य संगठनों ने भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया | इसके साथ जिला प्रशासन की ओर से जिला पंचायत के चौधरी चरण सिंह सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉक्टर संजीव बालियान मुख्य अतिथि रहे | कार्यक्रम में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने दलित शोषित समाज को मुख्यधारा में लाने का काम किया | इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान बुढाना क्षेत्र से भाजपा विधायक उमेश मलिक सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल जिलाधिकारी राजीव कुमार शर्मा एडीएम प्रशासन हरिश्चंद्र नगर मजिस्ट्रेट में एडीएम वित्त एवं राजस्व संहिता जनपद के सैकड़ों प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया | इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का 127 वां जन्मदिन है आज पूरे देश में चाहे प्रदेश सरकार हो चाहे केंद्र सरकार हो, सभी मिलकर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन मना रहे हैं मैं तो अपना सौभाग्य समझता हूँ कि मैं जिस संविधान की शपथ लेकर सांसद बना हूँ उस संविधान के रचियता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी थे | पूरे देश को उनके जन्मदिन की बधाई देता हूँ और हम उनके बताए रास्ते पर चलते रहे जो दलित शोषित पीड़ित वर्ग है उस को आगे लाने का काम बाबा साहब ने किया उसे आगे बढ़ाने का काम अब यह सरकार निश्चित रूप से करेंगी |
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए मुज़फ्फरनगर से विशाल प्रजापति