अम्बेडकर जयन्ती के मौके पर बलिया के बीजेपी सांसद भरत सिंह ने दावा किया की देश में अम्बेडकर मूर्तियों को ईसाई मिशनरिया तोड़ रही है | वहीं सपा ने सांसद के बयान को हास्यास्पद बताते हुए बीजेपी को दलित विरोधी करार दिया| अम्बेडकर जयंती को लेकर बलिया जिले के अंबेडकर सेवा संस्थान में बीजेपी से लेकर सपा का अम्बेडकर प्रेम पूरे उफान पर हैं | वहीं बीजेपी सांसद भरत सिंह ने इशाई मिश्नरियों को भारत विरोधी बताते हुए दावा किया की देश में लगातार आम्बेडकर मूर्तियों को तोड़ने के पीछे ईसाई मिशनरियों का हाथ है| यह बात सांसद ने अम्बेडकर संस्थान में सांसद निधि की तरफ से प्यूरीफायर के उदघाटन समरोह पर कहा तो वहीं वाटर प्यूरीफायर से लेकर उदघाटन के पत्थर तक को केसरिया रंग से रंग दिया गया था जबकि आम्बेडकर संस्थान में सभी जगहों पर नीले रंग का प्रयोग किया गया था | सांसद भरत सिंह ने केसरिया रंग पर कहा कि ये तो हिन्दुओं का रंग है और अम्बेडकर भी तो राम थे | आखिरकार उनके नाम के पहले भी तो राम का नाम लिखा है। भाजपा सांसद के बयान पर सपा के पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी ने भाजपा को दलित विरोधी पार्टी बताते हुए कहा की कठुआ में हुए नाबालिक से रेप के मामले में भी भाजपा वाले ईसाई मिशनरी का हाथ होने का दावा कर रहे थे क्योंकि असली मुज़रिमों को पकड़ने की हिम्मत नहीं है |
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार