हरिद्वार के ज्वालापुर में स्थित आर्य समाज के गुरुकुल में शनिवार को 111 वें वार्षिकोत्सव उत्सव मनाया गया | इस दौरान आर्य जगत के दूर दराज से आए विद्वानों ने अपने विचार रखे और संस्था के अग्रणीय योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने गुरुकुल के 111 वर्ष पूरे करने पर बधाई और देश में गुरुकुल का स्वर्णिम स्थान बताया । साथ ही उन्होंने कहा कि हजार छात्र यहां से निकलकर विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। मैं उन सभी बच्चो को बधाई देने के लिए यहां आया हूं।वहीँ, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने उपनल में अपने बेटे को भर्ती कराएं जाने के बाद से विवादों में फसने पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से मेरे बेटे वाले प्रकरण को उठाया गया वो बेहद दुखद हैं। 15 से 20 हजार की नौकरी के लिए, विधानसभा अध्यक्ष का बेटा आउट सोर्सिसिज से तैनात हुआ हैं| लेकिन,जिस तरह से इस पूरे प्रकरण में मुझे घेरने की कोशिश की वो ठीक नहीं | यदि किसी मे योग्यता के होते उसे वंचित किया जाना मैं ठीक नहीं समझता। बाकी करीब 25 हजार के करीब लोगो की उपनल के जरिए भर्ती हुई | यदि पात्रता की ही बात है तो करीब 20 हजार के करीब ऐसे लोग हैं जो सैनिक परिवारों से नहीं हैं| अब, इस विषय पर सरकार खुद तय करे तो बेहतर होगा | वहीँ, गुरुकुल के 111 वें वार्षिकोत्सव उत्सव में उपस्थित हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा की ये शिक्षण संस्था अपने आप में अदभुत हैं। इस पवित्र भूमि ने देश को कई राष्ट्रनायक कर्मवीर मिले हैं। मैं तीसरी बार यहां आया हूँ और मुझे हर बार यहाँ आने पर नए-पन की अनुभूति होती हैं।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए हरिद्वार से देवेश सागर