You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मुजफ्फरनगरः दलित महिला की आत्महत्या पर दरोगा सस्पेंड

मुजफ्फरनगरः दलित महिला की आत्महत्या पर दरोगा सस्पेंड

मुजफ्फरनगरः दलित महिला की आत्महत्या पर दरोगा सस्पेंड

Share This:

जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस की लचर व्यवस्था से तंग आकर एक बेबस दलित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है और इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया मृतका के परिजनों का आरोप है कि महिला के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने छेड़छाड़ और मारपीट की थी, जिसकी शिकायत कराने महिला अपने पति और बेटे के साथ थाने गई, जहां महिला व उसके बेटे को पुलिस ने एक पुराने मामले में कोर्ट से आए गैर जमानती वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर लिया और महिला की शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया जिससे क्षुब्द होकर महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली , दरअसल थाना फुगाना क्षेत्र के गांव रायपुर अटेरना निवासी देवी चंद अपनी पत्नी सुदेश वह अपने बच्चों के साथ थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जोला में ग्राम प्रधान हाजी जमशेद के ईंट भट्टे के पास ब्रिक फील्ड पर मजदूरी कर अपना जीवन बसर कर रहा था, बताया जा रहा है कि देवी चंद्र का उसके भाई रोहिला से पुराना विवाद चल रहा है जिसके चलते गुरुवार को  मृतक महिला  सुदेश ने  यूपी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, कि रोहिला पक्ष के प्रदीप व सुभाष ने उसके साथ छेड़छाड़ व मारपीट की, जिसके बाद यूपी पुलिस की गाड़ी मौंके पर पहुंची थी, मगर पीड़िता की शिकायत को झूठा बता कर मामला रफा-दफा कर दिया बल्कि पीड़िता के देवर पक्ष की तरफ से पीड़िता के परिवार पर दर्ज कराए गए, पुराने मामले में कोर्ट से आए गैर जमानती वारंट के आधार पर मृतका के पति देवी चंद्र व उसके बेटे यशवंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद मृतका ने अपने पति और बेटे को छुड़ाने के लिए पुलिस से लाख मिन्नतें की मगर पुलिस का दिल नहीं पसीजा जिससे पीड़िता को लगा की पुलिस उनके विरोधी पक्ष से मिली हुई है, जिस वजह से उनकी शिकायत नहीं सुनी जा रही है और पीड़िता ने भट्टे पर जाकर कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली मामले में एसएसपी अनंत देव तिवारी ने कार्यवाही करते हुए फुगाना थाने के दरोगा सुभाषचंद्र को लापरवाही करने में सस्पेंड कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने दो महिला से छेड़छाड़  के आरोपी सुभाष व प्रदीप को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, पूरे मामले की छानबीन करने के आदेश दे दिए हैं वहीं बुढ़ाना पुलिस ने महिला की आत्महत्या के मामले में भी मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरु कर दी है, हालांकि पीड़ित महिला की जान चली जाने के बाद भी पुलिस दलील देती दिखाई दे रही है।

 

हिन्द न्यूज टीवी के लिए मुजफ्फरनगर से विशाल प्रजापती

 

Leave a Reply

Top