You are here
Home > राज्य > गुवाहाटी- आयकर विभाग के आयुक्त श्वेताभ सुमन को 50 लाख की रिश्वत मांगने पर CBI ने किया गिरफ्तार

गुवाहाटी- आयकर विभाग के आयुक्त श्वेताभ सुमन को 50 लाख की रिश्वत मांगने पर CBI ने किया गिरफ्तार

Share This:

गुवाहाटी में तैनात आयकर विभाग के आयुक्त श्वेताभ सुमन को सीबीआई ने 50 लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है वहीं इस मामले में एक बिचौलिए से रिश्वत की राशि भी सीबीआई ने बरामद की है आपको बतादे कि ये वही श्वेताभ सुमन है जो देहरादून के आयकर कार्यालय में तैनाती के दौरान काफी चर्चित रहे जहां उनके खिलाफ गड़बड़ी से जुड़े चार मामलों में चार्जशीट दाखिल होने के बाद कोर्ट में ट्रायल चल रहा है इतना ही नहीं श्वेताभ सुमन सीबीआई जांच में विभागीय फाइले चोरी समेत तीन केस के आरोप में अलग-अलग कोर्ट में केस चल रहा है । इस श्वेताभ सुनम ने अपने पद का दुरुपयोग कर अकूत धन इकठ्ठा लिया है। बताया जा रहा है कि ये तीन से चार कंपनी का मालिक भी है। वहीं सीबीआई ने देहरादून. गुवाहाटी, नोएडा, शिलांग, होजाई और जोरहत समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है जहां देहरादून में सुमन की कोठी को सील कर सीबीआई ने कई दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिया है। श्वेताभ सुमन चार केस के आलावा एक केस आय से अधिक संपत्ति का है इस केस में ट्रायल लगभग अंतिम दौर में है सुमन सीबीआई के निशाने पर पहले से ही थे उन्होने अपने पद का फायदा उठाते हुए करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली जिसे अब सीबीआई अपने कब्जे में ले सकती है श्वेताभ सुमन पर पर विभागीय फाइल चोरी का भी आरोप है इसके आलावा दस्तावेजों में गड़बड़ी का भी केस ट्रायल पर है।

Leave a Reply

Top