You are here
Home > खेल > ऑस्ट्रेलिया : नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक जीतने वाले बने पहले भारतीय

ऑस्ट्रेलिया : नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक जीतने वाले बने पहले भारतीय

ऑस्ट्रेलिया : नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक जीतने वाले बने पहले भारतीय

Share This:

ऑस्टेलिया में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत शानदार प्रर्दशन करते हुए भारत ने 10वें दिन तक 24वां गोल्ड मेडल देश के नाम कर दिया है, विनेश फोगाट ने कुश्ती में महिला फ्रीस्टाइल 50 किलों वर्ग में कनाडा री जेसिका मौकडोनल्ड को 13-3 से मात देकर भारत के नाम गोल्ड किया । आपको बता दें कुश्ती में यह पांचवा गोल्ड मेडल है, उधर पुरुषों की फ्री स्टाइल स्पर्धा के 86 किलोग्राम भारवर्ग में सोमवार को भारत के नाम ब्रॉन्च मेडल जीता, उंहोने कनाडा के एलेक्जेंडर मूरे को 7-3 से मात दी । तो वहीं मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस में भी भारत को एक गोल्ड मेडल दिया ।

इस बार का कामनवैल्थ गेम्स भारत के लिए काफी अच्छा दिखाई दे रहा है, 10वें दिन जेवलिन थ्रो यानि की भालाफेंक में भारत को सुनहरी सफलता मिली, नीरज चोपड़ा राष्ट्रमंडल खेलों की भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं । भारत के नाम अब तक 53 मेडल हो चुके हैं, जिनमें 24 गोल्ड, 13 सिल्वर, 17 ब्रॉन्च मेडल के साथ भारत तीसरे फायेदान पर अपना दबदबा बनाने में कायम रहा है ।

 

Leave a Reply

Top