राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , उपराष्ट्रपति वैकैया नायडू, प्रधानमंत्री मोदो और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संसद परिसर में पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया और देश वासियों को बधाई दी
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने 14 और 15 अप्रैल को मनाए जाने वाले वैशाखी, विशु, रोंगाली बिहू, नब बर्ष, वैशाखड़ी, पुतांदु पिरापु की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा है
“वैशाखी, विशु, रोंगाली बिहू, नब बर्ष, वैशाखड़ी, पुतांदु पिरापु के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। यह त्योहार हमारी परंपरा में कठोर परिश्रम को दिए गए महत्व और सम्मान का प्रतीक हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, “अम्बेडकर जयंती पर बधाई। पूज्य बाबासाहब ने समाज के सबसे गरीब और वंचित वर्गों के लाखों लोगों को आशा दी। हमारे संविधान के निर्माण के प्रयासों के लिए हम उनके सदा आभारी रहेंगे। सभी देशवासियों को अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं। जय भीम । इस अवसर पर राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति , लोकसभा स्पीकर, गृह मंत्री मौजूद रहे ।