You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > बागपत: 14 अप्रैल से 5 मई तक मनाया जाएगा ग्राम स्वराज अभियान 

बागपत: 14 अप्रैल से 5 मई तक मनाया जाएगा ग्राम स्वराज अभियान 

बागपत: 14 अप्रैल से 5 मई तक मनाया जाएगा ग्राम स्वराज अभियान 

Share This:

प्रदेश भर में 14 अप्रैल शनिवार को बाबा साहेब की जयंती के साथ स्वराज अभियान का शुरू किया जा रहा है, जिसको लेकर जिलाधिकारी बागपत ऋषिरेन्द्र कुमार ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर, ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत होने वाले आयोजित कार्यक्रमों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को शासन की योजनाओं से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

जिसमें सभी अधिकारी वहां जाकर जन-जन तक  योजना पहुंचाएगें,  और ग्राम स्वराज अभियान का उद्देश्य  आम जनमानस को बताएंगें, इस अभियान का उद्देश्य सामाजिक सामंजस्य को बढ़ावा देना गरीब ग्रामीणों को योजनाएं  घरों तक पहुंचाना है ।

जिलाधिकारी की माने तो 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान  जो चलाया जाएगा, इनके निम्न नोडल अधिकारी होंगे, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती जिसके नोडल अधिकारी जिला सूचना अधिकारी, 28 अप्रैल को स्वच्छ भारत मिशन का आयोजन, पंचायती राज अधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत नगर पालिका परिषद नोडल, 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस  जिला पूर्ति अधिकारी नोडल ,24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन जिला पंचायती राज अधिकारी नोडल ,28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस परियोजना निदेशक डीआरडीए अधिशासी अभियंता विद्युत नोडल, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल ,2 मई को किसान कल्याण दिवस जिला कृषि अधिकारी नोडल, 5 मई को आजीविका दिवस का आयोजन उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्रधानाचार्य आईटीआई नोडल, आदि अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, और उनसे संबंधित कार्य को जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि, सभी अधिकारी जिम्मेदारियों के साथ अच्छे से निर्वहन करें ।

सीडीओं चांदनी सिंह का कहना है कि, 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती न्याय दिवस के रूप में सरकारी दफ्तरों आदि स्थानों पर  मनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर विकास भवन के कर्मचारियों के लिए विकास भवन सभागार में और कलेक्ट्रेट कर्मचारियों के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जयंती मनाई जाएगी, और डॉक्टर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी ।

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए बागपत से सचिन त्यागी

 

Leave a Reply

Top