14 अप्रैल को पुरा भारत में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 127वीं जन्म दिन मनाई जा रही है, जगह जगह सभाएं और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, यूपी के बस्ती में भी बाबा साहेब की जयंती का आयोजन किया गया, जहां खुद को दलितों का हितैषी वाले बसपा सरकार मे मंत्री रहे रामप्रसाद चौधरी अपना ज्ञान बांटते नजर आए । लेकिन उन्हे डा. भीमराव अंबेडकर की जीवनी के बारे में कुछ नही पता, रामप्रसाद चौधरी से संवाददाता ने संविधान निर्माता के बारे मे कुछ सवाल किए तो वो काफी हद तक फेल रहे ।
पूर्व मंत्री को डा. भीमराव आंबेडकर का जन्म स्थान नही पता, जहां उन्होने शिक्षा ग्रहण की, उन्हे वो जन्म स्थान बताकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं । नेता जी के हिसाब से अंबेडकर जी का जन्म महाराष्ट्र मे हुआ था । जिन दलितों के सहारे यूपी की सत्ता में चार बार बसपा की सरकार रही, उन्ही दलितों के मसीहा माने जाने वाले बाबा साहेब के बारे में बसपा के नेता कुछ नही जानते ।