You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मेरठ में कांस्य पदक विजेता रवि का जोरदार स्वागत

मेरठ में कांस्य पदक विजेता रवि का जोरदार स्वागत

मेरठ में कांस्य पदक विजेता रवि का जोरदार स्वागत

Share This:

ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ गेम  में मेरठ के मवाना क्षेत्र के भैंसा गांव के नौजवान रवि ने भी कांस्य पदक जीत कर देश और अपने शहर व् अपने गांव का नाम रोशन किया है। आज घर वापसी पर हजारो की तादाद में ग्रामीणों  ने रवि का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया

रवि कुमार मेरठ के मवाना क्षेत्र के छोटे से गांव भैंसा के रहने वाले हैं, वो  युवा खिलाडी है जो निशानेबाज़ी में कॉमनवेल्थ गेम खेलने के लिए गए हुए थे,  इन्होनें कॉमनवेल्थ  खेल   शूटिंग में भारत की झोली में कांस्य पदक जीता है। रवि के कांस्य पदक जितने के बाद से ही पुरे क्षेत्र  में खुशियों का माहौल है, परिवार और गांव वाले एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मना रहे हैं, रवि का स्वागत करने के लिए सड़क पर ही  मवाना के उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव क्षेत्रीय विधायक दिनेश खटीक के साथ हजारों लोगों का हुजूम  इस युवा खिलाडी की हौसला अगवाई के लिए स्वागत करने पहुंचे और फूल माला डालकर खिलाडी का स्वागत किया, इस दौरान भारत माता की जय से पूरा माहौल गूंज उठा वहीं अब किसी भी प्रकार की कोई कमी इनके खेल के आड़े नहीं आने दी जाएगी, इस बात का विधायक ने खिलाडी को भरोसा भी दिया।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए मेरठ से पंकज गुप्ता

 

Leave a Reply

Top