जहां सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत काम कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जो सुविधाएं दी जाने की सरकार ने निर्देश दिए हैं तो वहीं वे सभी सुविधाएं स्कूलों की फाईलो में ही समिट कर रह गई हैं, आपको बता दें कि ये सरकारी बच्चे हैं, इसलिये उन्हे सरकार सुविधा देती है, जी हां सर्व शिछा अभियान के तहत जिले मे जगह जगह जागरुकता रैली निकाली जा रही है, रैलियों मे टीचर बच्चों की संख्या बढाने के लिये उन्हें पिकप में लादकर पहुंचा रहे हैं, प्रदेश सरकार जहाँ प्राइमरी स्कूलों की व्यवस्था सुधारने में लगी हुई है । तो वहीं बस्ती जिले कि यह तस्वीरें कुछ और ही बयां करती हैं। शायद सरकारी स्कूल के बच्चों को सीएम योगी आदित्यनाथ के शिक्षक भेड़ बकरी समझते हैं, इसीलिए तो जिस वाहन से जानवर भेड़ बकरियां ढोई जाती हैं उसी वाहन से बच्चों को स्कूल चलो अभियान के लिए छात्रों को ले जाया जा रहा था । मामला दुबौलिया ब्लॉक में परिषदीय विद्यालय टिकटिहवा का है जहाँ से बच्चों को रैली के लिये लाया जा रहा था । बताते चले कि पिकप में 27 बच्चों को बकरियों की तरह जान जोखिम मे डाल कर रैली में लाया गया । रैली दुबौलिया ब्लॉक के बीआरसी से निकली जानी थी ।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव