उन्नाव रेप कांड में सियासी दावपेच का सिलसिला खत्म होने का नाम नही ले रहा, बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह पर बुधवार को माखी थाने में आईपीसी की धारा 363, 366, 376 और पॉक्सो कानून की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया । इस मामले में रेप पीड़िता के पिता की मौत हो चुकी है, मरने से पहले पीड़िता के पिता की यही तमना थी कि, इसकी सीबीआई जांच हो, यूपी सरकार ने भी विधायक पर तीन धाराओं पर केस आने के बाद इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की ।
इस मामले में उन्नाव जिला अस्पताल के दो डॉक्टर को सस्पेंड भी कर दिया गया हैं, इसके अलावा जेल अस्पताल के भी तीन डॉक्टरों पर गाज गिरी है, इन डॉक्टरों पर पीड़िता के पिता के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप है, वहीं सीओ सफीपुर कुंवर बहादुर सिंह भी लापरवाही के आरोप में सस्पेंड किया गया ।
बुधवार की शाम लखनऊ एसएसपी के आवास के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर देर रात बेहद नाटकीय घटनाक्रम के तहत एसएसपी आवास पहुंच गए, उन्होंने खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा कि, वो सिर्फ एसएसपी से मिलने आए थे । जब मीडिया ने उनसे सरेंडर के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, जैसा पार्टी हाईकमान आदेश देगा, वो उसका पालन करेंगे । एसएसपी आवास के बाहर आरोपी विधायक ने कहा कि, जांच रिपोर्ट में क्या है, मुझे नहीं मालूम, SRT रिपोर्ट में क्या-क्या मामले आए हैं, इसका मुझे कुछ नहीं पता, लोग यह कह रहे हैं कि मैं भाग गया हूं, फरार हो गया हूं, इसलिए मैं यह दिखाना चाहता हूं कि, मैं जनता का आदमी और जनता के बीच में हूं, ना की कही भागा । पुलिस को जब मेरी जरुरत पड़ेगी, मैं पुलिस के सामने उपस्थित हो जाऊंगा, विधायक जी का तो ये भी कहना है कि मैंने अगर कुछ गलत किया होता तो मैं यहां क्यो आता ।
आपको बता दें गैंगरेप पीड़िता का आरोप है कि, उसके साथ 4 जून 2017 को बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर और उनके साथियों ने गैंगरेप था उसने बीजेपी विधायक से रेप का विरोध किया, तो उसने परिवार वालों को मारने की धमकी दी, जब वह थाने में गई तो एफआईआर नहीं लिखी गई, इसके बाद तहरीर बदल दी गई वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ गई ।
उन्नाव की पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि ने बताया कि, मामले के चार नामजद अभियुक्तों सोनू, बउवा, विनीत और शैलू को गिरफ्तार कर लिया गया है । वहीं माखी के थाना प्रभारी अशोक कुमार समेत छह पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है, जिलाधिकारी रवि कुमार एनजी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। उन्नाव मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में गुरुवार को होने वाली सुनवाई यूपी सरकार के आग्रह पर दोपहर 12 बजे तक के लिए टली दी गई ।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए उन्नाव से राघवेंद्र सिंह