बलिया जनपद में सरकारी योजनाओं को लेकर जनता को जागरूक करने के नाम पर ग्राम प्रधानों से वसूली करने वाले जालसाजों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है, ये लोग एनजीओं के नाम पर फर्जी तरीके से आवास और शौचालय का निरीक्षण कर रहे थे ।
देश में नटवरलालों की कमी नहीं, जो पैसा कमाने के लिए जालसाजी की ऐसी बिसात बिछाते है, कि उन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है । बलिया जनपद में भी नटवरलालों की एक ऐसे जालसाजी का पर्दाफाश हुआ है, जो लगातार ग्राम प्रधानों को अपना शिकार बना रहे थे, जी हाँ जागरूक भारत नाम के एनजीओ को चलाने वाले कुछ लोग सागरपाली गावं का निरीक्षण करने पहुंचे, एनजीओं को सदस्यों ने विकास कार्यों लेकर ग्राम प्रधान से जब बात की तो को शक हुआ । ऐसे में जब ग्राम प्रधान ने निरीक्षण के लिए अनुमति पत्र माँगा तो जालसाज आनाकानी करने लगे, जिलापंचायत अधिकारी को जब इन जालसाजों की सूचना मिली, तो जिलाधिकारी के सामने एनजीओं के सदस्यों को पेश किया गया, जहां जालसाजों की पोल खुल गई ।
जालसाजों की टीम गांवों के निरीक्षण के लिए बाकायदा महंगी गाड़ी का इस्तेमाल करते थे, ताकि किसी को शक ना हो, सागरपाली गावं में भी जब निरीक्षण के लिए फर्जी एनजीओं की टीम पहुंची, तो गावं में बने आवास और शौचालयों का निरीक्षण किया । जनता उनकी बातों में उलझी रहे इसके लिए ये जालसाज लाभार्थियों को गलत जानकारी देते हुए बताते थे कि, शौचालय के लिए सरकार बारह हज़ार की जगह 18 हज़ार दे रही है, ताकि लोग गावं के प्रधान से नाराज हो, और ग्राम प्रधान से जालसाज अवैध वसूली कर सके ।
आपको बता दें जागरूक भारत नई दिल्ली के नाम से जागरूकता फैलाने वाले जालसाजों ने बाकायदा बलिया शहर में एक ऑफिस भी बना रखा है, जहां कुछ युवाओं को कर्मचारी के तौर पर रखा गया है, इन सब में ख़ास बात ये है कि, एनजीओं के एमडी की तरफ से इन लोगों को मीडिया लिखा हुआ आईकार्ड भी दिया गया । हालकि इस मामले में ग्राम प्रधानों की तरफ से बलिया कोतवाली में तहरीर दे दी गई है ।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार