You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > बस्ती: पुलिस ने भोले भाले ग्रामीणों को ठगने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

बस्ती: पुलिस ने भोले भाले ग्रामीणों को ठगने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

बस्ती: पुलिस ने भोले भाले ग्रामीणों को ठगने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

Share This:

 

बस्ती पुलिस ने शातिर टप्पेबाजों के अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, तीन सदस्यों वाला गिरोह जिले में नोट को दुगुना करने का झांसा देते थे, इनके पास से पुलिस ने मौके पर झांसा देने वाले नोटों की गड्डी के साथ स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ इकहत्तर हजार रुपए भी बरामद हुई है, इसके अलावा ऊपर नीचे असली नोटों वाला भरा बैग भी मिला है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, ये एक घुमंतू गिरोह है, जो भोले भाले ग्रामीणों को निशाना बनाते हैं । एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आजमगढ़ के हैं, जिनके खिलाफ गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, इसका खुलासा तब हुआ जब जिले के एक टप्पेबाज को पीड़ित ने पहचान लिया, और इसकी सूचना कलवारी पुलिस को दी ।

कलवारी पुलिस ने जब लोरिक यादव निवासी धनवा को राडार पर लिया, तो एक एक कर गैंग के लोग सामने आते गए, हिरासत में लिए गए अभियुक्तों में सिर्फ एक कलवारी जनपद बस्ती का है, बाकी सभी आजमगढ़ जनपद के निवासी हैं । टप्पेबाजों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, दान बहादुर पांडेय, सुधाकर पांडेय, अशोक कुमार पांडेय, अशोक कुमार जायसवाल, अनिल कुमार यादव, धमेंद्र यादव का प्रमुख योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है ।

 

 

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव

Leave a Reply

Top