मेरठ में दिन निकलते ही बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया । घटना मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के ललियाना गांव के जंगल की है, जहां गौ कशी की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा, पुलिस को देखते ही बदमाशों के होश उड़ गए, और उन्होने आनन फानन में पुलिस पर ही फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों को घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की ।
जवाबी फायरिंग में बदमाश जाकिर उर्फ साबू को गोली लग गई, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए, पुलिस ने घंटों तक फरार बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग की लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा, जिसके बाद पुलिस ने ज़ाकिर की निशानदेही पर गाय का एक कुंटल मीट बरामद किया, साथ ही अवैध हथियार भी बरामद किए है । आपको बता दें कि यह गिरोह पिछले काफी समय से गोकशी की घटनाओं में लिप्त था, जिसकी शिकायतें लगातार पुलिस को मिल गई थी, फिलहाल पुलिस जाकिर के निशानदेही पर इस ग्रुप से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है ।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए मेरठ से पंकज गुप्ता