You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > राज्यमंत्री कंप्यूटर बाबा फिर आए चर्चे में

राज्यमंत्री कंप्यूटर बाबा फिर आए चर्चे में

भोपाल : राज्यमंत्री बने कंप्यूटर बाबा फिर आए चर्चे में

Share This:

आपने अभी तक धूनी लगाये बाबा को तीर्थ स्थल या आश्रम में देखा होंगा |क्या आपने पहले किसी धूनी बाबा को किसी सरकार में देखा हैं यदि नहीं, तो चलिए ,आज हम आपको ऐसे ही बाबा के बारे में बताते हैं | मध्य प्रदेश के इंदौर के दिगंबर अखाड़े में बाबा स्वामी नामदेव त्यागी हैं जिन्हें लोग कंप्यूटर बाबा के नाम से पुकारते हैं |कंप्यूटर बाबा आये दिन चर्चा में देखे जा रहे हैं | जिसका एक कारण था कि कंप्यूटर बाबा के पास एक भक्त का दिया हुआ हेलीकाप्टर हैं |आने वाले शाही स्नान में कंप्यूटर बाबा ने संगम पर हेलीकाप्टर से जाने की इच्छा जताई तो उसकी परमिशन लेने के लिए चर्चा में आये | वैसे बता दें कि कंप्यूटर बाबा के पास एक लैपटॉप भी हैं | इन दिनों कम्प्यूटर बाबा फिर से चर्चा का केंद्र बन गए हैं| इस बार मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार से कंप्यूटर बाबा को राज्यमंत्री का दर्जा मिलने के बाद हाई कोर्ट से मिले नोटिस के कारण चर्चा में आ गए हैं |वहीँ, बाबा सरकारी कामकाज में भी धूनी रमाना नहीं भूलते | बाबा का धूनी लगाने का सिलसिला भोपाल में भी जारी रहा |सरकारी गेस्ट हाउस की छत पर भी भोपाल में कंप्यूटर बाबा को धूनी रमाना शुरू कर दिया | भोपाल में जब कंप्यूटर बाबा से पांच बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा देने पर हाईकोर्ट से मध्य प्रदेश सरकार को मिले नोटिस पर बातचीत की गयी तो बाबा ने कहा की इस नोटिस का जवाब मुख्यमंत्री देंगे हमारा हमारा काम तो तप औऱ तपस्या हैं | यदि कर्म करेंगे तो उसका फल भी ज़रूर मिलेगा | हमारा काम परस्वार्थ हैं, फल की इच्छा नहीं | वहीँ, जब कंप्यूटर बाबा से धुनी लगाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम लोग तपस्या करते हैं जो की 18 साल तक में पूरी होती हैं ये तप का आखिरी साल हैं | जिन धूनी को हम लगते हैं वो छह तरह की होती हैं जिन्हें तीन तीन साल तक तपाते हैं | इसमें  पंचधूनी, सप्तधूनी, द्वादश धूनी भी होती हैं| वहीँ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बाबा के हेलीकाप्टर वाले मामले पर चुटकी लेते हुए कहा कि हेलीकाप्टर थोडा नीचे उड़ाएं तभी बाबा को ज़मीन पर लगे पेड़ दिखेंगे|

Leave a Reply

Top