नोटबंदी के बाद एटीएम मशीनों से कई बार जाली नोट निकलने की खबरें सामने आती रही हैं, बस्ती के स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम से सुबह सुबह जब कटे फटे और संदिग्ध नोट निकलने लगे तो उपभोक्ताओं के होश उड गए, उन्हे समझ में ही नही आया कि, सबसे सुरक्षित एटीएम मशीन मे इतनी बड़ी गड़बड़ी कैसे हो गई, चार उपभोक्ताओं ने जब कोतवाली थाना एरिया के रोडवेज़ तिराहा पर स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपए निकाले, तो उन्हे फटे नोट मिलने लगे ।
तो वहीं कुछ नोट के जाली निकलने की बात सामने आई है, सभी पीड़ित उपभोक्ताओं ने तुरंत 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को इस बात की सूचना दी, और मौके पर पुलिस ने सभी नोटों को कब्जे मे लेकर पीड़ितों से लिखित शिकायत दर्ज दी, ताकि बैंक कर्मचारियों की लापरवाही पर कार्यवाही किया जा सके । बहरहाल अभी पुलिस छानबीन मे जुटी हुई है, जिन उपभोक्ताओं को एटीएम से खराब नोट मिले वो उन्हे बदलकर दूसरे नोट देने की मांग कर रहे हैं, एटीएम से खराब नोट निकलने के बाद मशीन से पैसे निकालने पर तत्काल रोक लगा दी गई है, बैंक अधिकारी भी मशीन मे गड़बड़ी का जांच मे जुट गई हैं ।
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव