You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > हरिद्वार : हरीश रावत ने किया मंदिर में उपवास और कीर्तन

हरिद्वार : हरीश रावत ने किया मंदिर में उपवास और कीर्तन

हरीश रावत के उपवास के खिलाफ भाजपा का धरना

Share This:

कांग्रेस देश में दलित पर होने वाले अत्याचार और उत्पीडन को लेकर उपवास कर रही हैं | वहीँ, बुधवार को उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ज्वालपुर के अम्बेडकर नगर के रविदास मंदिर जाकर दलित समाज के लोगों के साथ मिलकर उपवास और कीर्तन किया| इस उपवास पर पूछने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी गांधी जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर दलितों के अधिकारों को लेकर उपवास कर रही हैं | जबकि बीजेपी इस पर राजनीति कर रही हैं |बीजेपी कार्यकर्ताओ ने पूर्व मंत्री के इस उपवास के खिलाफ उपवास स्थल पहुँचकर जमकर नारे लगाए ।पूर्व CM रावत ने आगे कहा कि भारतीय संविधान में आरक्षण की गारंटी दी गयी हैं जबकि देश में इस समय कुछ ऐसी बाधा हैं जो दलितों और कमजोर लोगों को परेशान कर रही हैं | कांग्रेस, ने संविधान के सहारे ही  दलितों के लिए उपवास किया हैं |बीजेपी ने उपवास स्थल पर जाकर न सिर्फ पूर्व सीएम के किये हुए इस उपवास के खिलाफ धरना किया बल्कि हरीश रावत वापस जाओ के नारे भी लगाए| बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रावत के इस उपवास और कीर्तन पर कहा कि पूर्व सीएम के करने के लिए कोई और काम नहीं हैं | पूर्व सीएम ने न तो मुख्यमंत्री रहते हुए कुछ किया और न ही केंद्रीय मंत्री रहते हुए हरिद्वार के लिए कुछ किया |साथ में कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक रावत जी धरना करेंगे तब तक हम भी करेंगे | साथ ही पूर्व सीएम पर ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र से बाहर निकालने का आरोप भी लगाया |

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए हरिद्वार से दिवेश सागर

Leave a Reply

Top